अंबेडकर नगर के बसखारी ब्लॉक के अंतर्गत नौरहनी ग्राम सभा के प्रधान ने सरकारी धन का पलीता लगाते हुए निजी स्मृति बनवाने में शाहजहां को भी पीछे छोड़ दिया l
आपको बताते चलें कि यहां की प्रधान बंदना यादव जी हैं जिनके पति उमाशंकर यादव हैं जो कि प्रधान प्रतिनिधि है जिनके माता का नाम ज्ञानी और पिता का नाम बद्री है जिनके नाम पर ग्राम सभा के सरकारी धन के द्वारा एक भव्य गेट का निर्माण किया गया इसमें धन सरकारी ,प्रॉपर्टी सरकारी ,लेकिन मर्जी प्रधान जी की और स्मृति प्रधान जी के पूर्वजों की, बिना शासन की अनुमति के बद्री धाम तथा बद्री नगर चौराहा ही बना दिया l जबकि ऐसा करने से पहले in-person की आवश्यकता होती है जिसमें गांव के न्यूनतम 75% निवासियों की हस्ताक्षर के साथ याचिका दायर होती है ,या फिर राज्यसभा से पारित होती लेकिन प्रधान ने अपने आप को को राज्यसभा समझते हैं और अपने आप में एक कोर्ट है , और इस गेट से महज 600 मीटर पर एक अमृत सरोवर का कई लाखों की लागत से कार्य हो रहा है लेकिन तालाब को हड़पने की नीयत से अमृत सरोवर ना होकर के ज्ञानी बद्री अमृत सरोवर के नाम से कार्य किया जा रहा है धन तो सरकारी है प्रॉपर्टी सरकारी है लेकिन फिर स्मृतियां सास-ससुर के नाम पर क्यों बन रहा है इससे साफ साफ जाहिर है कि इनकी मनसा सरकारी प्रॉपर्टी को हड़पने का है अब देखना है कि प्रधान और पंचायत सचिव के विरुद्ध निर्माण पर प्रशासन क्या कार्यवाही करेगा या फिर बन्दर बाट होता रहेगा |
R9 भारत ब्यूरो रिपोर्ट अम्बेडकर नगर