मुजरिया::= रिश्तेदारी में आया बच्चा गायब मुजरिया पुलिस ने 1 घंटे में किया सकुशल बरामद
आज दिनांक 12 सितंबर 2022 को श्रीमती ओमवती पत्नी अशोक निवासी ग्राम कछला थाना उझानी जिला बदायूं के द्वारा सूचना दी गई कि हम लोग मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव तरेंचा में आए हुए थे जहां से मेरा बच्चा मोहित 7 वर्ष गायब हो गया, इसकी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा तत्काल मामले को संज्ञान मै लेते हुए लापता बच्चे की तलाश में टीम गठित की और अलीगंज के समीप बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया जोकि रास्ता भटक कर विपरीत दिशा मै चला गया था , प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बच्चा अपनी रिश्तेदारी तारेंचा में आया था और वहां खेलते समय रास्ता भटक गया था जिसे मुजरिया पुलिस ने सकुशल बरामद कर मोहित के माता पिता एवं बाबा राजेश्वर सिंह को सुपुर्द कर दिया है, मुजरिया पुलिस की इस पहल और कार्यप्रणाली से राजेश्वर के परिवार में खुशी की लहर एवं क्षेत्र में मुजरिया पुलिस की सराहना की जा रही है||
रिपोर्टर :–R9.भारत राजेश कुमार बदायूँ