संग्रामपुर प्रखण्ड कार्यालय परिषर में सोमबार को बीडीओ ने स्वक्ष भारत मिशन ग्रामीण लोहिया स्वक्ष बिहार के तहत शिक्षकों व प्रखण्ड के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक किया।….
संग्रामपुर प्रखण्ड कार्यालय परिषर में सोमबार को बीडीओ ने स्वक्ष भारत मिशन ग्रामीण लोहिया स्वक्ष बिहार के तहत शिक्षकों व प्रखण्ड के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक किया।….
पूर्वी चंपारण संग्रामपुर r 9 भारत से संतोष पाण्डेय
पंचायतो के गांव को साफ व स्वक्ष रखे : बीडीओ
संग्रामपुर प्रखण्ड कार्यालय परिषर में सोमबार को बीडीओ ने स्वक्ष भारत मिशन ग्रामीण लोहिया स्वक्ष बिहार के तहत शिक्षकों व प्रखण्ड के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक किया।
जिसको सम्बोधित करते हुए बीडीओ ने दृष्टि पाठक ने बताया कि स्वक्षता अभियान के सभी पंचायतो के गांवों को स्वक्ष व साफ रखें ।स्वक्षता कई तरह बीमारी से बचा जा सकता ।स्वक्षता की जांच को लेकर प्रखण्ड स्तर पर गठित टीम हमेशा जांच कर रही ।पंचायत स्तरीय स्वक्षा ग्रहियो को निर्देश दिया अपने अपने पंचायत के गांव में सुबह व शाम रात्री चौपाल लगाकर लोगों के खुले में शौच नही करने के प्रति जागरूकता लाना है ।मौके प्रखण्ड समन्वयक महेश सिंह, शिक्षक सुरेंद्र नाथ दुवे,अभिषेक पाण्डेय, स्वक्षाग्रही संतोष पाण्डेय, आदि मौजूद थे।