नगरीय चुनाव भ्रमण के दौरान अमिता बागरी से विशाली आदिवासी ने अवगत कराई थी अपनी समस्या
जिले के संवेदनशील कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने विशाली आदिवासी कों 15000₹ की आर्थिक सहायता
गुनौर :देवेंद्र नगर तहसील के नगर परिषद ककरहटी वार्ड नंबर 1 निवासी विशाली आदिवासी को कलेक्टर संजय मिश्रा ने 15000 रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई है।विशाली आदिवासी पेट में एलर्जी की बीमारी से जूझ रहा था
नगर परिषद ककरहटी वार्ड क्रमांक 1 से भाजपा प्रत्याशी प्रशांत भार्गव ने बताया कि भाजपा जिला मंत्री अमिता बागरी के भ्रमण के दौरान विशाली आदिवासी के इलाज के लिए पन्ना कलेक्टर ने आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई,आज देवेंद्रनगर की नायब तहसीलदार ममता मिश्रा ने विशाली आदिवासी के निजनिवास पहुंच कर 15000₹ का चेक देकर आर्थिक रूप से बीमारी के इलाज हेतु सहयोग किया विशाली आदिवासी ने प्रदेश की भाजपा सरकार एवं पन्ना कलेक्टर संजय मिश्रा का धन्यवाद किया
पन्ना से जिला ब्यूरो धर्मेन्द्र पाठक की रिपोर्ट