छत्तिसगढ़ रायगढ़ = ब्यूरो चीफ महेंद्र अग्रवाल/ सहयोगी संवाददाता अनुज गुप्ता तमनार से R 9 भारत # प्राथमिक शाला स्कूल तमनार के हुवे 100 साल पूरे * शिक्षक और क्षेत्रों में मनाया शताब्दी दिवस तमनार : हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर प्राथमिक स्कूल तमनार में स्कूल के 100 वर्ष पूरे होने पर सताब्दी वर्ष मनाया गया।
तमनार में इस स्कूल का निर्माण सन 1922 में स्वर्गीय अवधूत प्रसाद द्वारा किया गया था जो आज तक संचालित हो रहा है स्कूल में 50 विद्यार्थी अभी पढ़ाई करते है तमनार के गुप्ता परिवार ने सताब्दी वर्ष को बच्चो के साथ केक काट कर मनाया और बताया कि तमनार में ये पहला स्कूल है जो 100 साल पहले बना था जो आज तक लगता बच्चो को सिच्छा प्रदान कर रहा है गुप्ता परिवार द्वारा कहा गया की इस वर्ष सताब्दी पूरा होने पर छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के दिन कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया गया है।