आदर्श विद्या मंदिर के बच्चों ने लहराया परचम!!
R9 भारत संवादाता जयकांत कुमार,
निकल पड़ी रिया कुमारी स्टेट खेलने रांची….
चंदवारा:- चंदवारा प्रखंड के अंतर्गत खांडी पंचायत स्थित आदर्श विद्या मंदिर, ढाब के बच्चों ने आयोजित जिला स्तरीय चतुर्थीय कोडरमा योगासन स्पोर्ट्स 7 अगस्त 2022 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था lजिसमे विद्यालय की ओर से कुल 13 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था l जिसने कुल छः में उत्तीर्ण स्थान प्राप्त किया l रिया कुमारी गोल्ड मेडल ज्योति कुमारी ब्रॉन्ज मेडल, मधु कुमारी ब्रॉन्ज मेडल पिता:श्री महेंद्र यादव, अमित कुमार ब्रॉन्ज मेडल तथा संध्या कुमारी ब्रॉन्ज मेडल, ने प्राप्त किया था l कोडरमा जिला स्तरीय योग में बहुत से विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया थाl जिसमे सभी विद्यालयों के बच्चों के बीच कंपीटीशन हुआ थाl विद्यालय के निदेशक आकाश पंडित और योग शिक्षक मनोज यादव व अनिल कुमार ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि योग हमारी शारीरिक और मानसिक स्थिति को स्वस्थ रखता है l साथ ही योग जीवन की दीर्घ आयु के लिए अत्यंत लाभदायक है l साथ ही विद्यालय के सारे शिक्षक एवं शिक्षिकाएं रिया को बधाई देते हुए कहा उनके लिए नेशनल पहुंचने की कामना करते l वही मौके पर उपस्थित आकाश पंडित ,नागेंद्र राणा ,रोशन कुमार ,सबिता देवी , आनंद कुमार ,पूजा कुमारी ,धीरेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे l