ललितपुर जिले में लगातार हो रही तीन दिनों से वारिश ने किसानों की फसलें बर्बाद कर दी हैं।।
किसान आपदा बारिश चलते किसानों की फसल हुई नष्ट सदर विधायक रामरतन कुशवाहा और किसाननेता सुरेश टोंटे एड बोले कष्ट की स्थिति में कि सभी किसानों भाइयों के साथ खड़ा हुआ हूं।।
ललितपुर से R9 भारत न्यूज के लिये ब्यूरो रिपोर्टर प्रमोद बबेले की रिपोर्ट