पैसेंजर ट्रेन शुरू कराने को लेकर बयाना में व्यापार संघ का धरना प्रदर्शन शुरू,
आरपीएफ व जीआरपी के जवान तैनात,
व्यापारी बोले- मांग पूरी नहीं हुई तो रोकेंगे रेल
बयाना। कस्बे के रेल्वे स्टेशन पर व्यापार संघ की ओर से सवाई माधोपुर-मथुरा पैसेन्जर ट्रेन शुरू कराने की मांग को लेकर शनिवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया।
व्यापार संघ के अध्यक्ष जानकीप्रसाद सामरी, महामंत्री डॉ. शैलेन्द्र गुर्जर, दीनू पाराशर आदि ने बताया कि कोरोना काल के समय करीब ढाई साल पूर्व बयाना से मथुरा जाने वाली पैसेन्जर ट्रेन को बन्द कर दिया गया है। यह ट्रेन सवाई माधोपुर से मथुरा वाया बयाना, भरतपुर होकर आती-जाती थी। इस ट्रेन के बन्द होने से व्यापारियों सहित आमजन को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। व्यापार संघ की ओर से डीआरएम कोटा के नाम कई ज्ञापन दिए जा चुके हैं। इसके अलावा सांसद रंजीता कोली को भी इस ट्रेन को शुरू कराए जाने की मांग लगातार व्यापारियों की ओर से की जाती रही है इसके बाद भी रेल्वे प्रशासन ने इस ट्रेन को शुरू नहीं कराया है। जिससे आक्रोशित व्यापारियों की ओर से शनिवार को पहले स्टेशन परिसर में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इसके बाद डीआरएम के नाम फिर ज्ञापन दिया। रेल्वे प्रशासन की ओर से व्यापारियों के लगातार दिए जा रहे ज्ञापन के बाद कोई आश्वासन नहीं मिलने से नाराज व्यापारी रेल्वे स्टेशन के सामने टैन्ट लगाकर धरने पर बैठे गए। व्यापारियों का कहना है कि जब तक इस ट्रेन को शुरू कराए जाने का कोई रेल्वे के अधिकारियों की ओर से ठोस आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। व्यापारियो के इस धरने प्रदर्शन को लेकर रेल्वे विभाग भी सर्तक हो गया है। रेल्वे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी है तथा आरपीएफ भरतपुर के इंजार्च निहालसिंह एवं जीआरपी के केशनसिंह सहित 40 रेल्वे सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं। निहालसिंह ने व्यापारियो से समझाईश भी की। मगर व्यापारी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।
कोरोनाकाल से बंद पड़ी है पैसेन्जर ट्रेन : बयाना-भरतपुर-मथुरा एवं बयाना से हिण्डौन सवाई माधोपुर जाने वाली यह ट्रेन बहुत ही महत्वपूर्ण ट्रेन है जिसे बन्द कर देने से व्यापारी सहित आम यात्री पिछले ढाई साल से परेशान हैं। कोरोना के समय बन्द की गई सभी ट्रेनें लगभग शुरू हो गई हैं मगर इस ट्रेन को रेल्वे प्रशासन ने शुरू नहीं किया है जिसको लेकर कई बार व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपे हैं।
सुनवाई नहीं होने से नाराज व्यापारी वर्ग शनिवार से रेल्वे स्टेशन परिसर में अनिश्चितकालीन धरने के लिऐ बैठे गऐ है। व्यापारियो के धरने के बाद से ही रेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया है।
व्यापारियों के धरने को मिलने लगा समर्थन,
व्यापार संघ के धरने स्थल पर जाटव समाज के अध्यक्ष किशनचंद ने पहुंच कर समर्थन किया है। इसी प्रकार बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष चोबसिंह सूपा एडवोकेट ने भी समर्थन किया है। कैमिस्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष रमन धाकड़, किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव सुरेन्द्र कंसाना, भाजपा नेता धर्मसिंह चौधरी व पूर्व पाषर्द प्रमोद जैन, अखिल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जेपी राजोरा सहित विभिन्न संगठनों की ओर से व्यापारियों के धरने का समर्थन किया है। धरने प्रदर्शन स्थल पर रेडीमेड गारमेन्ट संघ के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र पाराशर, सर्राफा संघ के अध्यक्ष सुभाषचंद सोनी, नगर पालिका चैयरमैन विनोद बट्टा, पेंशनर समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, बयाना विकास मंच के संयोजक अश्विनी मोनू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कमलकिशोर जाटव, सीताराम जाटव, जितेन्द्र सोनी, हेमन्त मंगल, फिरोज खांन, लच्छीराम, पंकज जोशी, विष्णु शेरगढ़,संजय भाष्कर, गोविन्द शर्मा, राकेश धाकड, लच्छीराम जोशी, रोनू उपाध्याय, कुलदीप गर्ग, सीताराम जाटव आदि मौजूद रहे।
बद्रीप्रसाद मीना स्टेशन अधीक्षक का कहना कि व्यापारियों ने कई बार ज्ञापन सौंपे हैं जिन्हे डीआरएम कोटा को भिजवाया जा चुका है। पैसेन्जर ट्रेन को शुरू कराए जाने की व्यापारियों की मांग है, रेल्वे स्टेशन के बाहर आन्दोलन व धरने प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था में रेल्वे पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित 40 जवान तैनात किए गए हैं