सरस्वती शिशु मंदिर में पाठ्यक्रम शिक्षा के साथ संस्कारों एवं संस्कृति की भी दी जाती है – सांसद गोमती साय…..

छत्तिसगढ़ रायगढ़ से=ब्यूरो चीफ महेंद्र अग्रवाल R 9 भारत *सरस्वती शिशु मंदिर में पाठ्यक्रम शिक्षा के साथ संस्कारों एवं संस्कृति की भी दी जाती है – सांसद गोमती साय


रायगढ़। जशपुर जिले के नगर पंचायत कुनकुरी में सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुनकुरी द्वारा आयोजित नवनिर्मित प्रयोगशाला भवन एवं हॉल भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रायगढ़ सांसद श्रीमती गोमती साय शामिल हुई।
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय संस्था प्रमुख द्वारा अतिरिक्त कक्ष की माँग की गई। मांग के आधार पर सांसद श्रीमती साय ने अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 10 लाख रुपये घोषणा की।
सांसद गोमती साय ने अपने उद्बोधन मे बताया कि वो इस संस्था से व्यक्तिगत रूप से नही जुडी है लेकिन इनके द्वारा भारतीय संस्कृति को आगे ले जाने वाले प्रयासों को बाखूभी जानती है। इन्होंने सभी अभिभावकों से कहा कि सभी अपने बच्चों को इस संस्था मे भेंजे। क्योंकि इस संस्था में पाठ्यक्रम शिक्षा के साथ संस्कारों एवं संस्कृति की भी शिक्षा दी जाती है। इसीलिए वे भी स्वयं के परिवार के 4 बच्चों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल से निकाल कर सरस्वती शिशु मन्दिर मे पढ़ाने की बात कही।

इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर संचालन समिति के पदाघिकारी विशम्भर दयाल अग्रवाल, राम अवतार बजाज, मनोज अग्रवाल, विश्वनाथ सिंह, अमित अग्रवाल, शिव कुमार बंग, प्रहलाद अग्रवाल, रमेश जैन, रतन लाल जैन, गौरीशंकर सिंह, अजय अग्रवाल, राजीव रंजन नंदे, संजीव कुमार अम्बस्थ, इन्दर कुमार हेडा, उमाशंकर हेडा, रविकुमार जैन, विनित कुमार जिंदल, घनश्याम दास अग्रवाल, मुनेश्वर केसर, सुदबल राम, श्रीनायक मिश्रा, ओंकार सिंह, अमन शर्मा, सुनील अग्रवाल सहित भाजपा के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!