प्रेस क्लब की बैठक संपन्न कानड़ / रविवार को नगर प्रेस क्लब की बैठक का आयोजन दयानन्द मार्ग पर किया गया. जहाँ पर प्रेस क्लब से जुड़े
सदस्य गण मौजूद थे, बैठक में नविन सदस्यों को अध्यक्ष की सहमति से सदस्य बनाया गया. जिस में नविन सदस्य में प्रेम सोनी, ओम चावड़ा, संदीप जैन, सोनू खान, मुकेश बीजापारी को बनाया गया, वही नविन सदस्य्ता शुल्क के साथ नविन परिचय पत्र देने की बात भी कही गई, बैठक में नगर सहीद पत्रकार हित में आगामी योजना बना कर कार्य करने की बात पर सभी ने अपनी सहमति प्रदान की,बैठक में प्रेस क्लब अध्यक्ष सतोष बैरागी, सचिव दारा सिंह आर्य, सरक्षक सै जाफर हुसैन, उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष कैलाश नारायण आर्य मौजूद थे