#udhamsinghnagarpolice की अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी, हज़ारों लीटर लहन किया नष्ट।
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण।
🔸खटीमा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आल्हा वीर जी के जंगलों में तीन शराब भट्टी व करीब 4 हजार लीटर लहन नष्ट किया गया ।
🔸सितारगंज पुलिस द्वारा गुरमेज सिंह महेंद्र सिंह निवासी ग्राम बिछुआ, थाना नानकमत्ता, जिला उधमसिंहनगर उम्र 30 वर्ष को लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
🔸 जसपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त नौबत सिंह पुत्र छोटे सिंह निवासी राजपुर थाना जसपुर जिला उधम सिंह नगर को 5 गत्ते की पेटियों में कुल 47 बोतल तथा 09 पावे अवैध मसालेदार देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
🔸 किच्छा पुलिस द्वारा बूटा सिंह पुत्र जसवन्त सिंह , निवासी – वार्ड न0 5 वण्डिया कोतवाली किच्छा जिला उधम सिंह नगर को 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।