“03 शातिर वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की अवैध शस्त्र व 04 मो0सा0/स्कूटी बरामद”
थाना कोतवालीनगर, जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनांक 21/10/21 को थाना कोतवालीनगर पुलिस द्वारा अम्बा विहार जैन मन्दिर कट मेरठ रोड से 03 शातिर वाहन चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम पता —
1- सिद्धार्थ उर्फ सिद्धू पुत्र सुभाष नि0 मौ0 रनसार थाना सदर बाजार मेरठ।
2- सिराजुद्दीन उर्फ मिट्ठन पुत्र निजामुद्दीन नि0 1603 मौ0 तारापुरी जाटो वाली गली थाना लिसाडी गेट मेरठ।
बरामदगी का विवरण —
1- 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर
2- 01 अदद छुरी नाजायज
3- 01 स्कूटी नं0 UP 12 BB 9801
4- 01 मो0सा0 यामाह FZ-5 रंग नीला
5- 01 मो0सा0 डिसकवर रों काला मय फर्जी नम्बर प्लेट
6- 01 मो0सा0 अपाचे रंग लाल व काला मय फर्जी नम्बर प्लेट
नोट — अभियुक्तगण शातिर किस्म के वाहन चोर अभियुक्त है, अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस
रिपोट अंकुर कुमार