मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के द्वारा उनके दिशा निर्देश में शहर कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्र वे वहलना चौकी इंचार्ज संजय कुमार आर्य की पैनी नजर ऐसे अपराधियों पर बनी हुई है।
जो अपराधीक घटनाओं को अंजाम देते हैं तथा जिला बदर हुए शातिर लोगों की भी कुंडली खंगालते रहते हैं।
जिला बदर जैसे अपराधी चुपचाप आकर अपनी करतूतों को अंजाम देते हैं लेकिन वे वहलना चौकी प्रभारी संजय कुमार आर्य की नजरों से नहीं बच पा रहे हैं इसे ही शानदार कानून व्यवस्था कहते हैं जो हर अपराधी पर नजर बनाकर कानून की जद में लाकर जेल की हवा ख़िलादें।
आज भी वहलना चौकी प्रभारी संजय कुमार आर्य ने ऐसे शातिर जिला बदर अपराधियों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध असलाह बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
कोतवाली पुलिस की माने तो दिलशाद उर्फ दिल्लू पुत्र अब्दुल करीम उर्फ छंगा निवासी लिखड़ा पट्टी सुजड़ू थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर जो जिला बदर अपराधी बताया जा रहा है। जिसे मुखबिर की सूचना पर शामली बाईपास से गिरफ्तार किया है।
आज वहलना चौकी पुलिस टीम ने उसे एक तमंचा 315 बोर मय एक कारतूस 315 बोर के साथ चौकी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
इस गुरुवर को अंजाम देने वाली शहर कोतवाली पुलिस में चौकी इंचार्ज वहलना संजय कुमार आर्य, कांस्टेबल अरविंद, कांस्टेबल कुलदीप।
R9 भारत तहसील खतौली रिपोर्टर कोमल रानी मुजफ्फरनगर