ब्यूरो रिपोर्ट पलामू
झारखंड के पारा शिक्षकों के वेतनमान के मुद्दे पर खुद मुख्यमंत्री जी आगे बढ़कर के कार्य करें l ऋषि कांत तिवारी
झारखंड के मुख्यमंत्री महोदय जी आप जिस प्रकार से अपने घोषणा पत्र में और हर एक सभाओं में वेतनमान देने की जो बात बोले वह बहुत ही सोच समझ कर बोले होंगे और इसे लागू करें और आप जानते हैं कि यहां के पदाधिकारी कभी भी झारखंड यों का भलाई नहीं सोचते और खासकर के पारा शिक्षक के तो इतना नियम और कानून में जकड़ दिए हैं कि उस से पारा शिक्षकों को निकलना और आपका फैसला लेना बहुत बड़ा निर्णय साबित होगा l
मैं एक बात बताना चाहता हूं कि पारा शिक्षक भी झारखंडी हैं और आप इन के दर्द को बहुत नजदीक से जानते हैं और कुछ पारा शिक्षक के तथाकथित नेता जोकि पारा शिक्षकों के भविष्य के साथ खेल रहे हैं वह भी आप जान रहे हैं क्योंकि मुख्यमंत्री जी हैं और कोई मुख्यमंत्री साधारण पद नहीं होता है इसलिए मैं आपसे निवेदन करना चाहता हूं कि आप अपने स्तर से पारा शिक्षक के भविष्य को सुधारने का कार्य करें और 65000 पारा शिक्षक आपको भरी निगाह से देख रहे हैं और अभी समय है और जिस प्रकार से आपके द्वारा हर एक विभागों में निर्णय लिया जा रहा है और मैं समझता हूं कि जिस दिन आप बैठ जाएंगे एक घंटा में पारा शिक्षक का समस्या समाप्त हो जाएगा और मैं आपसे और शिक्षा मंत्री महोदय से भी निवेदन करना चाहता हूं कि यह सब बात बोल कर के पारा शिक्षकों को दिलों पर आघात पहुंचाया जा रहा है और ऐसा आपसे और आपकी सरकार से पारा शिक्षकों को उम्मीद नहीं है l
आदरणीय मुख्यमंत्री जी पारा शिक्षकों का रोस्टर से बहाली हुई और यदि उसमें कुछ खामियां भी है तो आपके पास वह ताकत है कि आप पारा शिक्षकों को कार्य अनुभव के आधार पर भी स्थाई कर सकते हैं और यहां तक की आपके पास विधानसभा भी है उससे भी पारा शिक्षकों को कल्याण कराया जा सकता है l
आज सरकार के द्वारा पैसा बढ़ाया गया है और आपको खुद समझदार हैं कि जो महंगाई है उसमें ₹18000 में क्या हो सकता है और आपके द्वारा तो यह भी घोषणा किया गया है इस समान काम का समान वेतन हमारी सरकार देगी l
महोदय मैं आपसे निवेदन करना चाहता हूं कि आप जल्द से जल्द झारखंड के 65000शिक्षकों के संबंध में कड़ी से कड़ी फैसला लेते हुए उन्हें इस जंजाल से निकालते हुए उनका जीवन को सुरक्षित किया जाए l
ऋषि कांत तिवारी
जिला अध्यक्ष पलामू