अपर तहसीलदर ने तरबगंज क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित ग्रामों का निरीक्षण कर, बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों को खाद्य सामग्री,आदि का वितरण किया
अपर तहसीलदर राजू मोहन सक्सेना ने तहसील तरबगंज अंतर्गत विकासखंड नवाबगंज, विकासखंड तरबगंज में बाढ़ से प्रभावित ग्राम दत्तानगर, एली परसोली सहित कई गावों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गांवों में जाकर बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात की तथा उनको खाद्य सामग्री, भोजन आदि का वितरण कराया। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित ग्रामों में पशुओं के लिए भूसा का भी वितरण कराया गया। एवं ग्रामीणों के लिए नाव की व्यवस्था कराया गया।वहां पर उपस्थित राजस्व निरीक्षक प्रशुराम मिश्रा तरबगंज, लेखपाल एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ से प्रभावित सभी गांवों का बराबर निरीक्षण करते रहें ताकि बाढ़ से किसी भी ग्रामीणों को कोई दिक्कत न होने पाये।
सूरज श्रीवास्तव R9 भारत तरबगंज