लखीमपुर खीरी शहर में उस वक्त अफरा, तफरी का माहौल बन गया जब बिजली के जर्जर तार आपस मे टकराय और देखते ही देखते आसमान में तेज चिंगारी निकलने लगी
मानो आसमान में आतिशबाजी हो रही हो बिजली के तारों को जलता देख सड़क पर लोग जान बचाते नजर आए वही स्पार्किंग के चलते ट्रांसफार्मर में भी आग लग गई,,करीब दस मिनट तक चली बिजली के तारो की आतिशबाजी से सड़क पर चल रहे लोग भागते नजर आए।