जिला ब्यूरो चीफ साहिल
MN 7999509427
चांद नगर परिषद में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार रोको टोको अभियान चलाया जा रहे है
जिसमे पुलिस द्वारा कठोरता से लोगों से 1500/+ रुपए का राजस्व इकट्ठा किया गया
जिसमें पत्रकार साहिल ने टीआई मिश्रा (चांद) को पुलिसकर्मी द्वारा अभद्रता आम नागरिकों को एहतियात बरतने के लिए निर्देशानुसार बोला गया जैसे मरीज और मिट्टी, देहांत, स्वर्गवास, में जाने वाले नागरिकों को बेवजह परेशान करते और अभद्रता करते देखा गया,
टीआई मिश्रा ने आदेश अनुसार पुलिस कर्मियों को समझाते हुए बेवजह परेशान ना करने का आदेश दिया
जिससे समस्त थाने एवं पुलिसकर्मियों का जनता के प्रति दुर्व्यवहार ना करने के लिए समस्त स्टाफ को समझाया गया
टीआई मिश्रा ने स्टाफ की कमी को लेकर भी मीडिया को बताते हुए पुलिस स्टाफ बढ़ाने के लिए शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई, जिसमें हो रही जनता को असुविधा का सामना ना करना पड़े
टीआई मिश्रा (चांद) निष्ठा भाव से पुलिस अधीक्षक का निर्देश का पालन और अपनी ड्यूटी ईमानदारी से सक्रिय भाव से करते दिखे
R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल से जिला ब्यूरो चीफ साहिल एवं कैमरामैन कासिम मंसूरी की विशेष रिपोर्ट छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश