विकासखंड भैयाथान के ग्राम पंचायत जूर में हो रहे रेत के अवैध कारोबार को शिकायत के बाद भी प्रशासन नहीं रोक पा रही है। वहीं अब रेत के इस अवैध कारोबार को रोकने का बीड़ा विपक्ष में बैठी भाजपा के नेताओं ने उठाया है। इसी तारतम्य में बीते रात भाजपा अनुसूचित जनजाति के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण सिंह के नेतृत्व में ग्राम जूर में रेत से भरे तीन ट्रकों को पकड़ा गया और बनते ही पुलिस को सुपुदृ किया गया है। विदित हो कि भैयाथान क्षेत्र में काफी दिनों से रेत का अवैध कारोबार धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है परंतु जिला प्रशासन को सुस्त रवैया के कारण अब तक इस अवैध कारोबार पर लगाम नहीं लग सका है जबकि आए दिन अखबारों व ग्रामीणों की शिकायत के माध्यम से प्रशासन को सूचना पहुंची रहती है बावजूद इसके रेत माफियाओं पर नकेल कसने में प्रशासन पूर्ण रूप से असफल रही है। जिला प्रशासन के इस नाकामी को देखते हुए अब भाजपाइयों ने इस अवैध कारोबार को बंद करने का मुहिम चलाया है। और इसकी शुरुआत जूर से की गई है। इस दौरान भाजपा नेता हुबलाल सिंह, लालचंद शर्मा, भाजयुमो के विराट प्रताप सिंह, अमन सिंह, जूर सरपंच राम सुंदर सिंह,राजेश साहू सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
इस संबंध में भाजपा अजजा प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण सिंह ने कहा है कि क्षेत्र में हो रहे रेत के अवैध कारोबार में प्रशासन की मिलीभगत है अधिकारियों की साठ गांठ से ही यह अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा है,आय दिन बड़ी बड़ी गाड़ियों से रेत अन्य प्रदेशों को भेजा जा रहा है पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती वही ग्रामीण स्तर के लोग एकाद ट्रैक्टर रेट अपने निजी काम के लिए नदियों से उठाओ करते हैं तो उन पर अधिकारियों द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाती है। श्री सिंह ने आगे कहा कि मेरे नेतृत्व में अब पार्टी कार्यकर्ता क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और कहीं भी रेत की अवैध खनन और परिवहन करते पाया जाता है तो तत्काल प्रशासन को इसकी सूचना दी जाएगी और प्रशासन 1 घंटे के अंदर उन पर कार्रवाई नहीं करेगी तो ट्रक को आग के हवाले भी कर दिया जाएगा।
संदेह के घेरे में खनिज अधिकारी
इस मामले में हुए कार्रवाई की जानकारी लेने के लिए खनिज अधिकारी संदीप नायक के मोबाइल नंबर 9111 661234 पर फोन किया गया पर उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया जिसके कारण उनका पक्ष ज्ञात नहीं हो सका। वही इस संबंध में बसदेई चौकी प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि रेत से भरे तीन ट्रकों को चौकी लाया गया है जिन पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
R9 भारत
इमरान अहमद
भैयाथान, सूरजपुर, छत्तीसगढ़