रोशन यादव R9 भारत टीवी ब्यूरो चीफ बेमेतरा
बेमेतरा /दिनांक 25.11.2021 के सुबह 10 बजे प्रार्थीया उमा टंडन घर किचन में खाना बना रही थी तभी उसका पति यशवंत टंडन बाहर से घुम कर घर आया और अपनी पत्नि को तुम मुझे कितना प्यार करती हो बोलकर कमरे अंदर ले जाकर साबित करो बोलते हुए घर में रखे कीटनाशक दवा को प्रार्थीया की हत्या करने की नियत से जबरदस्ती मुंह को पकडकर पीला दिया तब प्रार्थीया वही पर उल्टी करने लग गयी। जिसे 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल बेमेतरा ईलाज हेतु लेकर आये। जहां ईलाज हेतु भर्ती है।कि प्रार्थीया उमा टंडन के रिपोर्ट पर थाना बेमेतरा में अपराध क्रमांक 839/2021 धारा 307 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुजूर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी एवं थाना स्टॉफ को आरोपी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपी यशवंत टंडन पिता स्वं. सुखनंदन टंडन उम्र 21 साल साकिन नवलपुर थाना व जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आज दिनांक 27.11.2021 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, उप निरीक्षक ढाल सिंह साहू, सउनि रेशम लाल भास्कर, प्रधान आरक्षक पवन राजपूत, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा, रवि साहू, खेमसिंह निषाद एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।