R9 भारत संवाददाता, लावालौंग
_________
लावालौंग: माननीय विधायक किसून कुमार दास ने लावालौंग प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर एक साथ कई योजनाओं का शिलान्यास
किया। साथ ही साथ ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए। एवं एक साथ हर पँचायत में शिलान्यास होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा गया। प्रखण्ड के विभिन्न गाँवो में पैतीश लाख रुपए के विधायक मद से अनुशंसित योजनाओ का शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक जी ने कहा की कोरोना महामारी के बाद प्रथम चरण का कार्य प्रारंभ हो गया है जिसमें लावालौंग प्रखण्ड क्षेत्र में आठ योजनाओ का शिलान्यास किया गया है। भविष्य में प्राथमिकता के अनुसार जनहित में विकास के कार्य किये जायेंगे।
मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष शंकर साहू जिला विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार सुमन महामंत्री सह विधायक प्रतिनिधि चुरामन साहू अमित चौबे जितेंद्र ठाकुर गोविंद ठाकुर सोभनाथ यादव भाजयुमो अध्यक्ष विवेक केशरी दिलीप साहू प्रदीप साहू अरविंद साहू रंजीत साहू भाजपा कोषाध्यक्ष मोहन साहू विजय साहू विकास सोनी रामअवतार यादव समेत कई लोग सामिल थे।
मो० साजिद, लावालौंग