पंडवा।पलामू।चला सघन वाहन चेकिंग अभियान।
पंडवा।पलामू।R 9 से भरत शर्मा की रिपोर्ट।
पंडवा।पलामू।पंडवा प्रखंड अंतर्गत पंडवा पंचायत के कोलयरी मोड़ पर चला सघन वाहन चेकिंग अभियान।यह एन्टी क्राइम के तहत सुबह 8 बजे से लेकर10 बजे तक चलाया गया।इस जाँच अभियान के तहत वाहन के जरूरी कागजात की जाँच की गई।जांचों उपरांत कागजात सही नही पाए जाने वाले वाहनों को उचित करवाई की गई। मौके पर उपस्थित ए एस आई एम डि सलीम अंसारी ने कहा की वाहनों के सभी कागजातों को अपने वाहन के साथ रखे तभी आप हर जगह चलने में सक्षम होंगे।