रायगडा जिला बिषमकटक के रायगडा रोड स्थित इलेक्ट्रिक आफिस के पास जुए के अड्डे पर पुलिस की चढाई होने कि सूचना मिली ई | विशेष सुत्रों से खबर पाकर बिषमकटक थाना अधिकारी सुबास चंद्र करकोरा तथा एस आइ एस. बारिक एक टीम बनाकर जुए अड्डे पर पहुँच कर 9 जुआरियों को गिरफ्तार करने के साथ साथ उनसे 10 हजार 280 रुपये, 3 बाइक, 5 मोबाइल, 162 प्लेइंग कार्ड, 2 कारपेट जब्त करने की खबर है |
वह सभी बिषमकटक इलाके के है, और उनके नाम पर बिषमकटक थाने में केस नंबर 113 में मामला दर्ज करके कोर्ट चलान किया गया है | आगे जहाँ कहीं भी जुआ अड्डा चलने की खबर मिलती है तो तुरंत चढाई की जाएगी, एसा थाना अधिकारी श्री करकोरा ने सूचना दिया है |