पलामू :- जिले के पांडू प्रखंड अंतर्गत मुसिखाप पंचायत में शनिवार के दिन शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य पांडू मिना देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील पांडेय पांडू प्रमुख प्रतिनिधि प्रदुम कुमार सिंह एवं उप मुखिया ने सामूहिक रूप से फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर उपस्थित पांडू बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील पांडे ने कहा सरकार आपकी हर योजना को आपके गांव, आपके घर तक लाई है. जरूरत है इसकी लाभ उठाने की. जरूरतमंद सत प्रतिशत लोगों को वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, आदि का लाभ मिले इसके लिए सरकार कटिबद्ध है. इस शिविर में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, केसीसी लोन, हरा राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य विभाग आदि का स्टॉल लगाया गया. इस शिविर में सबसे ज्यादा किशोरियों द्वारा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का फॉर्म भरा गया. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में नाम जुड़वाने के लिए सैकड़ों लोगों ने आवेदन दिया. मौके पर पांडू प्रमुख प्रतिनिधि प्रदुम्न कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रवेश साव, विक्रमादित्य पांडे, आंगनबाड़ी सेविका मीना देवी, पांडू ब्लॉक से आवास कोऑर्डिनेटर संतन कुमार गुप्ता, बड़ा बाबू सतीश उपाध्याय, नाजिर गोविंद सिंह, पंकज कुमार, पंचायत सचिव सुरेश मोची, वार्डसदस्य राजू शर्मा, स्वास्थ्य विभाग से बजरंगी सिंह के साथ-साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.
पांडू से अनिल शर्मा