उमरिया में कुछ नेताओं के द्वारा विकास कार्य को रोका जा रहा

छिंदवाड़ा जिले के तहसील बिछुआ के अंतर्गत आने वाला गांव उमरिया मैं ग्राम पंचायत मोया के द्वारा बोर मशीन लगाने हेतु सरपंच ने आदेश जारी कर दिया था सरपंच द्वारा जगह का मुआयना के साथ पूजा भी किया गया था,
अचानक से पीएचई विभाग के अधिकारी अहिरवार द्वारा मशीन को बंद करवाया गया मानो की किसी के दबाव दिया गया हो,
2 साल पहले अधिकारी अहिरवार के द्वारा रणधीर सिंह ठाकुर की एक निजी संपत्ति में शासकीय बोर लगवाया गया था ऐसी आशंका जताई जा रही है
ऐसे भ्रष्ट अधिकारी के द्वारा अति शीघ्र कार्रवाई होना चाहिए ऐसा सरपंच और ग्राम के लोगो का कहना है , जिससे शासन के रुपयों का दुरुपयोग होने से रोका जा सके
ग्राम उमरिया में पवार हाउस के पास 5/10/ एकड़ सरकारी जमीन में कुछ लोगो का कब्जा भी देखा गया है

जिसमे मौसमी फसल लगाया जाता है
जिसकी फसल की कीमत 300000/400000 रुपए का कब्जादारो को फायदा होता है
कलेक्टर महोदय ऐसी अतिक्रमण जमीन को शासन के कब्जे में लेना चाहिए,

ग्राम उमरिया में कुछ नेताओं के द्वारा विकास कार्य को रोका जा रहा है जिससे आम जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है

पीएचई अधिकारी से मीडिया ने भी फोन के माध्यम से चर्चा की तो अधिकारियों अभद्रता पूर्ण बात करते नजर आ रहे हैं

जिला ब्यूरो चीफ साहिल की रिपोर्ट छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!