सीतापुर थाना क्षेत्र में दबिश देकर दुष्कर्म के आरोपी को लैलूंगा पुलिस की गिरफ्तार

रायगढ़ । महिला संबंधी अपराधों को समयावधि में निराकृत करने पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री अभिषेक मीना द्वारा सभी प्रभारियों को सख्त ‍निर्देश दिये गये हैं । निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा द्वारा महिला एवं पास्को एक्ट की मॉनिटरिंग कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी से लेकर संपूर्ण विवेचना पूर्ण कराकर मामलों का समयावधि पर निराकृत कराया जा रहा है । इसी क्रम में #लैलूंगा पुलिस द्वारा सुपरविजन अधिकारी एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के महत्वपूर्ण दिशा निर्देशन पर दुष्कर्म के फरार आरोपी उमेश महंत को सीतापुर थाना क्षेत्र में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है । आरोपी के विरुद्ध 23 अक्टूबर को लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली युवती द्वारा थाना लैलूंगा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, अपराध पंजीबद्ध के बाद लैलूंगा पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सीतापुर क्षेत्र में दबिश दिया गया था, इस दौरान आरोपी पुलिस की घेराबंदी की सूचना पाकर फरार हो गया जिस पर टीआई लैलूंगा नारायण सिंह मरकाम सुनियोजित तरीके से मुखबिर लगाकर आरोपी के छिपने की जानकारी लेकर औचक दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिसे आज न्यायिक रिमांड पर जेएमएफसी घरघोड़ा न्यायालय पेश किया गया है ।

घटना के संबंध में पीड़िता थाना लैलूंगा में रिपोर्ट दर्ज कर बताई कि वर्ष 2021 में आरोपी उमेश महंत (उम्र 22 साल) निवासी थाना क्षेत्र सीतापुर जिला सरगुजा के साथ शादी की चर्चा हुई थी । शादी की बात आगे बढ़ने पर दोनों एक-दूसरे का मोबाइल नंबर लेकर बातचीत करने लगे उमेश इसे प्रेम जाल में फंसा कर माह फरवरी 2021 में युवती के गांव मिलने आया और उसे शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया । उसके बाद जून 2021 में उमेश अपने साथ घर ले गया और पत्नी की तरह रखकर संबंध बनाता था, शादी में विलंब होता देख उमेश को शादी करने दबाव बनाई तो शादी नहीं करूंगा कहकर घर से भगा दिया । युवती के रिपोर्ट पर आरोपी उमेश महंत के विरुद्ध अपराध क्रमांक 312/2022 धारा 376, 493 भारतीय दंड विधान के तहत अपराध दर्ज कर लगातार आरोपी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही थी, आरोपी को आज सीतापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लैलूंगा लाया गया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम के नेतृत्व में पुलिस टीम में ए.एस.आई. चंदन सिंह नेताम, आरक्षक जॉन प्रकाश टोप्पो, अमरदीप एक्का तथा आरक्षक पुष्पेंद्र मराठा की अहम भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!