कर्नलगंज तहसील के ग्राम पंचायत बहुवन मदार माझा और बाराबंकी जनपद के रामसनेही घाट तहसील के ग्राम कामियार गांव के बीच का मामला।
ग्राम पंचायत कमियार ग्राम सभा के पास घाघरा नदी में दो वर्ष पहले ही पिपा पुल बन गया था l लेकिन अभी नदी में पानी ज्यादा होने के कारण सरकार के द्वारा सरकारी नाव चलाई जा रही है लेकिन उसी में कुछ भ्रष्ट लोगो के द्वारा आने जाने वाले लोगो से मनमानी पैसा वसुल रहे हैं किसी से पचास रुपये तो किसी से तीश रुपये ले रहे हैं इसी कारण लोग नराजगी जता रहे हैं और लोगों का कहना है कि सरकारी नाव होने पर भी पैसा वसूल किया जा रहा है पैसा वसूल करने वाले लोग कह रहे हैं हमें किसी भी शासन और प्रशासन डरते नहीं है।
रामजीत यादव r9 भरत परसपुर