कौमी एकता एवं अनेकता में एकता का मिसाल बना शहंशाहे छिंदवाड़ा हजरत बाबा मों .हनीफ शाह का उर्स मुबारक ।

R 9 भारत
ब्रेकिंग न्यूज़
जिला ब्यूरो चीफ साहिल एवं
तहसील संवाददाता कासिम मंसूरी की रिपोर्ट
MN,8878420082
MN, 7869225443
कौमी एकता एवं अनेकता में एकता का मिसाल बना शहंशाहे छिंदवाड़ा हजरत बाबा मों .हनीफ शाह का उर्स मुबारक ।

 

हर साल की तरह इस साल भी शहंशाहे छिंदवाड़ा हजरत बाबा मों . हनीफ शाह का उर्स मुबारक बड़ी शानो शौकत के साथ सभी धर्म के लोगों के द्वारा 07- ॥ – २०२२ को मनाया गया । जिसमें कि इंटरनेशनल कव्वाल रईस अनीश साबरी एवं बाद शाह दिलसाद कादरी इन फनकारों के द्वारा बेहतरीन कव्वाली व गजल का एहतेमाम किया गया । शाही संदल निकाले गये । मुख्य रूप से दरगाह कमेटी अध्यक्ष सैयद अस्सू अली , फिरोज खान सा. , राशिद खान सा . , हसन चिश्ती , रियाज अहमद ,रिजवान कुरैशी , शंकर भाऊ , दानिश खान ( ट्रवल्स ), फेजान मंसूरी ( एडवोकेट ),एवं चांद , परासिया , मोहखेड़ , छिंदवाड़ा , चौरई , अमरवाड़ा , सिंगोड़ी एवं अन्य ग्रामीण इलाको से उर्स में आये सभी जन समूह में भारी उत्साह देखा गया । शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । अनेकता में एकता का दर्शन देखा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!