सुवर्णपुर जिला बिनिका शहर में स्पोर्ट्स क्लब में सोमवार एक शोकसभा अनुष्ठित हो गया है, सभा बिनिका फोटो क्लब सदस्यों ने आयोजित किया था | बिनिका शहर के यूवा कलाकार स्वर्गीय अभिजित पूजारी की आत्मा की सद्गति के लिए एक शोकसभा आयोजित किया गया था, सभा को परिचालन किया था संघ के सभापति सृजन पंडा, सभा में बिनिका अवसर प्राप्त कर्मचारी संघ के सभापति प्रमोद पंडा, बिनिका थाने के एस आइ सूर्यकांत सेठी तथा राज्य संगीत एकाडमी के सभ्य शास्वत त्रिपाठी सम्मिलित हो कर अभिजित का स्मृति चारण किए थे, बिनिका इलाके के संवाद अखबार के संवाददाता अक्षय पूजारी के इकलौते बेटे यूवा कलाकार अभिजित, काफी कम समय में स्वर्गीय अभिजित सभीको अपना बनालिए थे, पर अचानक डेंगू में बलांगीर अस्पताल में उनका निधन हो जाने की खबर सबको मर्माहत किया था | इसलिए आज कैंडल जलाकर अभिजित कि अमर आत्मा की सदगति के लिए एक शोक सभा हुआ था, इसमें स्थानीय आर 9 भारत के न्यूज़ रिपोर्टर बिप्लब रंजन दास तथा प्रमेय न्यूज़/7 संवाददाता दधिबामन नायक भी सम्मिलित होकर अभिजित कि अमर आत्मा की सदगति कामना करने के साथ साथ उनके परिवार को सहन शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर के निकट प्रार्थना किए थे |
सुवर्णपुर बिनिका से बिप्लब रंजन दास का रिपोर्ट
आर 9 भारत