Report – अंकित श्रोत्रिया
राष्ट्रीय लोक दल के युवा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र कुमार पटेल ने मोहम्मदाबाद गांव में पहुंचकर एक बैठक ली जिसमें आने वाले चुनावों की तैयारियों को लेकर अपने कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरने का प्रयास किया युवा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया है पूरे ही प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल का विस्तार किया जा रहा है जिसमें युवाओं को जोड़ा जा रहा है क्योंकि युवा ही आज राष्ट्रीय लोक दल में युवाओं की बढ़ोतरी हो रही है|
राष्ट्रीय लोक दल ने हमेशा किसान भाइयों की भलाई के लिए अनेकों काम किए हैं जल्द ही पूरे प्रदेश में सरिता विहार राष्ट्रीय लोक दल का चलाया जाएगा इस बैठक में राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष मास्टर देशराज सिंह. जगबीर पोनिया. कार्तिक नोवार. निरंजन सिंह .नीरज चौधरी .देव चौधरी .पप्पू चौधरी .पंकज चौधरी .आकाश चौधरी. आदि लोग उपस्थित रहे