भटनी,देवरिया। नोनापार गॉंव में श्रीमद भागवत कथा ज्ञोन यज्ञ में सोमवार को श्रीमद्भागवत कथा ज्ञोन यज्ञ शुरू हुआ । इस दौरान गांव के विभिन्न स्थान पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के दौरान जहां महिलाओं ने भजन कीर्तन करते हुए यात्रा में हिस्सा लिया वही गाजे बाजे के साथ यात्रा के दौरान भव्य झांकियां भी प्रस्तुत की। कथावाचक महेशचंद्र शास्त्री के नेतृत्व में इस यात्रा का आयोजन हुआ। यह कथा 9 नवंबर से 16 नवंबर को कथा समापन के दौरान भंडारे व हवन यज्ञ का आयोजन होगा। कथा शुभारंभ के दौरान ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला।इसी दौरान अनुरुद्ध तिवारी,रूदल तिवारी,संतोष तिवारी,शत्रुघ्न तिवारी,ब्राह्मनंद तिवारी, प्रवीण तिवारी,मनन तिवारी,शिवांश तिवारी,एवं इसी क्रम में भटनी पुलिस मौजूद रहे