डोमकल थाने की पुलिस ने तमंचे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद बुधवार सुबह मुर्शिदाबाद के डोमकल के हरिदोबा जोरा ब्रिज इलाके में तलाशी ली. तलाशी के दौरान दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक देशी 7 एमएम की पिस्टल, एक पाइप गन, 7 एमएम बोर की तीन गोलियां और प्वाइंट 303 बोर की दो राउंड गोलियां बरामद की गई हैं. इसके बाद दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम जुल्फिकार अली (33) हैं जिनका घर डोमकल के जितपुर शिरोपारा में है और दूसरा वकार अली (25) जिसका घर जितपुर के नबिनपारा इलाके में डोमकलेरी है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वह हथियारों के साथ क्यों घूम रहा था? उद्देश्य क्या था डोमकल थाने की पुलिस ने उसकी पूरी जांच शुरू कर दी है|
रथिन सिंह रॉय,मुर्शिदाबाद