जिला नरसिंहपुर की तहसील गाडरवारा अंतर्गत ग्राम पंचायत कौड़िया से है जहां पर परम पूजनीय स्वर्गीय श्री बैजनाथ सिंह जी जरहा एवं स्वर्गीय श्रीमती रामेती बाई जरहा (घाटपिपरिया वालों) की पुण्यतिथि के उपलक्ष में अखिल भारतीय कौरव महासभा द्वारा सडूमर मंडल के तत्वाधान में ग्राम कौड़िया स्थित कौरव निवास में विशाल निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 300 लोगों की निशुल्क नेत्र जांच कराई गई जिसमें से 35 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु देवजी नेत्रालय जबलपुर पहुंचाया गया है। जिनका ऑपरेशन एवं सभी जांच निशुल्क किए जाएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चंद्रकांत जी पटेल (महासभा उपाध्यक्ष),श्री हरिप्रताप जी ममार(भाजपा जिला उपाध्यक्ष), श्री हरिनारायण जी ममार (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), श्री रमाकांत जी कौरव (युवा महासभा अध्यक्ष), श्री यशवंत जी कौरव (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), श्री रमेश जी पघुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आत्माराम जी कौरव (मंडल अध्यक्ष सडूमर) द्वारा की गई। कार्यक्रम आयोजक श्री दशरथ सिंह जी कौरव,श्री रमेश कुमार जी कौरव (शिक्षक), संदीप जी कौरव, रीतेश कुमार जी कौरव, रजनीश कुमार जी कौरव (जिलाध्यक्ष यूथ नरसिंहपुर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो) कार्यक्रम सहयोगी शैलेंद्र जी कौरव (लिलवानी),आकाश जी कौरव (दिघोरी), राकेश जी कौरव (सुकाखैरी), ग्राम पंचायत कौड़िया से अरविंद जी जगाती, सुशील जी अग्रवाल, बृजेंद्र जी अग्रवाल, राजकुमार जी रघुवंशी, ग्राम सरपंच संतोष जी मेहरा, राजीव जी कौरव एवं समस्त कौरव महासभा एवं युवा महासभा।
कार्यक्रम के अंत में श्री शंकर जी कौरव (घाटपिपरिया बालों) ने देवजी नेत्रालय जबलपुर से पधारे सभी डॉक्टरो का, मुख्य अतिथियों का, आयोजकों का, सहयोगी एवं सभी का बहुमूल्य समय देने पर धन्यवाद आभार व्यक्त किया।
संवाददाता अंकुर महाजन