Riport By-नरेश अत्री,धुरी
धुरी के श्री गुरु बहादुर पब्लिक स्कूल धुरी मैं बच्चों का किड्स फेस्टा” नाम से सालाना समागम स्कूल के संस्थापक सेवा मुक्त डी आई जी परमजीत सिंह गिल की रहनुमाई के नीचे करवाया गया इस प्रोग्राम में पंजाबी फिल्मों के अदाकार देव खरोद ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की
ये प्रोग्राम हेडमिस्ट्रेस मनदीप छन्ना के सहयोग से पेश किया गया जिस मैं नर्सरी से पहली क्लास के बच्चो द्वारा रंगा रंग कार्यकर्म पेश किए गए जिस का आगाज गुरु की महमा से किया गया उसके बाद जैसे के कबाली,क्लासिकल डांस ,महाराष्ट्री डांस ,पंजाबी डांस ,मां ,जिंदगी ने समय को बांध दिया जिस से बच्चों मैं प्रतिभा दिखाई दे रही थी ।
इस मौके पर पहुंचे फिल्मी कलाकार देव खरोद ने संस्था की तरफ से शिक्षा के क्षेत्र में पाए जा रहे योगदान की शालाघा की और कहा के हम भी इसी दौर से गुजर है मगर हमारे पैर कांपते थे ये देख कर मुझे हैरानी हो रही है के ये छोटे छोटे बच्चों ने कितना अच्छा किया है में यही कहूंगा के इनके ऊपर ऐसी संस्थाओं की किरपा बनी रहे और ऐसे ही तर्रकी करें ।
इस मौके सकूल के प्रिंसिपल रोहित द्विवेदी जी ने बोलते हुए कहा के मुझे हमारे कोर्डिनेटर और शिक्षकों पर मान है जिन हो ने ऐसा समा बांधा के मन खुश हो गया इस मौके पर विशेष रूप से सकूल के वाइस प्रिंसिपल बिनॉय पी के , स्कूल की सभी मैनेजमेंट मौजूद रही ।