Riport By-अनिल कुमार,आगरा
कागरोल चौराहे पर थाना खेरागढ़ पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की
सभी वाहनों की जांच की
जिसमें कुछ गाड़ी बाले कागज हेलमेट नहीं दिखा पाए स्कूल बसों में भी कमियां पाई गई इस आधार पर पुलिस ने 8 गाड़ियों के चालान किए कुछ कम उम्र के बच्चे 18 वर्ष से कम के थे जिनको पुलिस ने यातायात के नियमों के बारे में भी बताया और बताया आगे से कभी गाड़ियां नहीं चलाएंगे आप जब 18 बर्फ से ऊपर हो जाओगे तब लाइसेंस बनवाकर गाड़ी चलानी चाहिए उन्हें हिदायत दी
और उनके परिवार जनों को हिदायत दी छोटे बच्चों को वाहन देकर सड़कों पर ना भेजें 1 बेन में बच्चे गैस सिलेंडर के ऊपर बैठकर जा रहे थे उस गाड़ी का नंबर यूपी 80 सीटी 5815 जिसका चालान थाना पुलिस ने किया|