Riport By-अनिल कुमार,आगरा
जगनेर:थाना क्षेत्र के धौलपुर भरतपुर हाइवे पर सरेंधी गॉव के समीप सड़क हादसे में तीन बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया ।
सीएचसी पर मौजूद चिकित्सको को तीनों को मृत घोषित कर दिया है ।
पुलिस ने पंचनामा भरकर शवो को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है ।
कमल पुत्र हाकिम 18,विवेक पुत्र वासुदेव 16 निवासी सरेंधी व भोलू पुत्र भूरा निवासी भरतपुर रिश्तेदारो की बाइक से सरेंधी से सरेंधी चौराहे की तरफ आ रहे थे ।सरेंधी गॉव से 1 किलोमीटर आगे हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े,
राहगीरों की सूचना पर पहुची पुलिस व ग्रामीणों ने तीनों युवकों को घायल अवस्था में सीएचसी जगनेर लेकर पहुचे ।
चिकिसको ने जांच पड़ताल के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया ।
घटना के बाद सरेंधी गॉव में मातम पसर गया है ।पुलिस अज्ञात वाहन की जांच पड़ताल मे जुटा गयी है ।
मृतक कमल के पिता हाकिम ने बताया कि घर पर बेटी के स्वसुर आये थे,उनकी बाइक से बेटा कब निकल गया पता नही चला है अपने साथ गॉव के विवेक व उसके मामा का बेटा भोलू को भी ले गया ।
देर शाम हादसे में तीनों की मौत हो गयी ।हाकिम के बड़े बेटे नीरज की भी तीन साल पूर्व मौत हो चुकी है ।