विधायक रामचंद्र दांगी एवं उनके साथियों द्वारा ब्यावरा के पीपल चौराहा पर धरना प्रदर्शन किया गया

Riport By-बृजमोहन सूर्यवंशी

राजगढ़ जिले की विधानसभा ब्यावरा के विधायक रामचंद्र दांगी एवं उनके साथियों द्वारा ब्यावरा के पीपल चौराहा पर धरना प्रदर्शन किया गया जोकि उनकी समस्या उनके विधानसभा क्षेत्र में खाद की पूर्ति नहीं हो रही इस संबंध में एवं बिजली कटौती के संबंध में आए दिन किसान परेशान है खाद को लेकर किंतु ने खाद नहीं मिल रहा है एवं बिजली भी समय पर नहीं मिल रही है |

इस संबंध में लोकप्रिय विधायक रामचंद्र दांगी एवं जिला पंचायत सदस्य चंदर सिंह सोंधिया पूर्व नगर जनपथअध्यक्ष विजय बहादुर सिंह पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भारत वर्मा आदि साथियों के द्वारा धरना दिया गया उक्त समस्या को गंभीरता से देखते हुए प्रदेश सरकार ने जल्द से जल्द समस्या को नहीं निराकरण किया तो अनिश्चित,कालीन हड़ताल पर बैठेंगे यहां आश्वासन दिया ,,,इस संबंध में जिलाधीश महोदय राजगढ़ को भी पत्र लिखा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!