नशा उन्मूलन, भ्रुण हत्या, बच्चों की शिक्षा आदि विषयों पर नारे लगा कर लोगों को किया गया जागरूक

Riport By-महेंद्र अग्रवाल,रायगढ़

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं छ.ग.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर 2022 से 13 नवंबर 2022 तक चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी कानूनी जागरूकता और आउटरीच अभियान का जिला रायगढ़ तथा तहसीलों में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/ जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रजनीश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में समापन विभिन्न स्थानों में जागरूकता रैली द्वारा किया गया। रैली में नशा उन्मूलन, भ्रुण हत्या, बच्चों की शिक्षा आदि विषयों पर नारे लगा कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

उक्त अभियान में जिले के समस्त 774 ग्राम पंचायतों में जागरूकता शिविर के आयोजन के साथ घर-घर जाकर भी आमजनों को कानूनी जानकारी दे कर जागरूक किया गया। साथ ही हक हमारा भी तो है अभियान के अंतर्गत जेल में निरुद्ध बंदियों व बाल संप्रेक्षण गृह में विधि से संघर्षरत सभी बालकों के नालसा द्वारा प्रदत्त फॉर्म गठित टीम द्वारा भरकर उन्हे उनके प्रकरणों की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान जागरूकता शिविर के अतिरिक्त नालसा की स्कीम पर आधारित विभिन्न गतिविधियों, मेगा कैंप तथा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया।

जिला न्यायाधीश श्री रजनीश श्रीवास्तव द्वारा अभियान के दौरान स्वयं जिला जेल एवं बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया गया। जिले में उनके निर्देशन में गठित पैरा लीगल वॉलिंटियर श्री संतोष सिदार, श्री नन्दकुमार चौहान, श्री विश्राम सिंह सिदार, श्री हरीश षडंगी, श्रीमती गायत्री खटकर, श्री नारद प्रसाद, श्रीमती मुक्ता यादव, श्रीमती मौसमी शर्मा, श्री शुभम बेहरा, श्री प्रमोद कुमार, श्री रामअवतार तथा पैनल अधिवक्ता की टीम सुश्री शकुंतला चौहान, सुश्री हेमा देवी भट्ट, श्री बिहारी लाल जांगड़े का अभियान को सफल बनाने का कार्य सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!