जनपद आगरा वरिष्ठ अधीक्षक के आदेशानुसार अपराधीयों के विरुद्ध चलाए जा रहे वांछित, वारंटी, इनानियों के धरपकड़ के अभियान के क्रम में
पुलिस खेरागढ़ अधीक्षक पर्यवेक्षण प्रभारी निरीक्षक थाना खेरागढ आगरा जनपद पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 216/2022धारा 304 भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्त बीकेंद्र उम्र 23बर्ष पुत्र पप्पू निवासी चीत थाना खेरागढ़ 15/11/2022को गिरफ़्तर किया गया
जो मुकदमा में अभियुक्त फरार चल रहा था गिरफ्तार अभियूक्त को कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेस किया जा रहा है
आखिर 23 दिन बाद पकड़ा गया आरोपी
पुलिस को मिली बड़ी सफलता मृतक बेटे के माता पिता राहुल सिकरवार का रो रो कर बुरा हाल था
घटना आज से लगभग 23 दिन पहले बच्चा अपने घर के सामने गली मे खेल रहा था तब घटना हुई थी
अभियुक्तों जुगाड़ (पिर्तिबंधित बाहान)से बाजरे की करब लेकर आ रहा था
जुगाड़ से अगले पहिए से कुचलकर राहुल के बेटे की मौत घटना स्थल पर ही हो गई तब से अभियुक्त फरार चल रहा था