पुलिस को फरार आरोपी की तलाश, गिरफ्तारी व पतासाजी में जनसहयोग की अपेक्षा

Riport By-साहिल

पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने बताया कि जिले के थाना कुंडीपुरा में दर्ज अपराध क्रमांक-721/21 में धारा 363,366-क, 342,344,376(2-एन), 376(2-जे), 346(3),323,506 ता.हि.,5(आई)6 पाक्सो एक्ट व 3(2-5),3(2-5क),3(1व2) अनुसूचित जाति/जनजाति(अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 संशोधित अधिनियम 15 में फरार आरोपी जिले के थाना कुंडीपुरा के सोनाखार के निवासी 34 वर्षीय सुरेन्द्र पिता रूपसिंह रघुवंशी की तलाश, गिरफ्तारी व पतासाजी में जनसहयोग की अपेक्षा है। पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण की गंभीरता देखते हुये फरार आरोपी की तलाश, पतासाजी या गिरफ्तारी में सहायक होने या जानकारी देने वाले को 10 हजार रूपये का पुरस्कार देने की उद्घोषणा की है। इस संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07162-244888 अथवा थाना कुंडीपुरा के दूरभाष क्रमांक-07162-232217 पर सूचना दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!