आईएफडब्ल्यू जे पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष गोपेश राज पचौरी की अध्यक्षता में आज सूचना केंद्र धौलपुर में पत्रकारों की बैठक का आयोजन हुआ/ बैठक में प्रदेश संगठन जयपुर द्वारा लिए गए निर्णय की जिला अध्यक्ष गोपेश राज पचौरी ने जानकारी दी तथा फरवरी में होने वाले पत्रकार महाकुंभ में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया/ पत्रकार संघ आईएफडब्ल्यू जे के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रेश शर्मा ने संपूर्ण जिले के पत्रकारों से पत्रकार महाकुंभ में पहुंचने का अनुरोध किया /पत्रकारों की बैठक में धौलपुर ब्लाक महासचिव रनीष तिवारी, जिला महासचिव गजेंद्र कंदील, जोगेंद्र सागर, शकील खान, पुष्पेंद्र बघेल, सत्येंद्र बघेल, रामदास तरुण, शुभम भारद्वाज, उपेंद्र दीक्षित, अमित गर्ग, जय सिंह गुर्जर सहित अनेक पत्रकार शामिल हुए/