Riport By-अमित पाण्डेय,सिंगरौली
सिंगरौली। जिले के देवसर तहसील अंतर्गत ग्राम नौढिया आबाद में पश्चिमी बाईपास रोड एवं पुरानी शराब दुकान के पीछे से गुजरने वाली शासकीय मुख्य नहर में दबंगों द्वारा नहर के बीचो बीच अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है।
देवसर तहसील अंतर्गत मुख्य शाखा नहर जो माड़ी बांध जलाशय से गुजरने वाली 12 फिट की माइनर नहरों मे से पूर्वी भाग से होकर ग्राम पंचायत नौढिया आबाद के पश्चिमी भाग होते पश्चिमी बाईपास अन्य क्षेत्रों में जाने वाली सिंचाई नहर में दबंगों द्वारा सिंचाई विभाग की नहर के बीचों-बीच अवैध निर्माण कार्य कर अवैध कब्जा किया जा रहा हैं। जिससे कि नहर की चौड़ाई संकीर्ण और किसानों को सिंचाई करने में समस्या उत्पन्न में होगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिंचाई नहर में हो रहे अवैध निर्माण कार्य को रोकने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की शिकायत हुई थी । शिकायत के तत्संबंध में सिंचाई विभाग की टीम ने बुधवार 16 नवंबर 2022 को विभाग की शासकीय नहर पर हो रहे अतिक्रमण की जांच करने पहुंचे। सिंचाई विभाग ने सर्वप्रथम अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण कर रहे लोगों को बुलाकर निर्माण कार्य को रोकने व विभाग को सूचना देने की की बात कही साथ ही कहा कि आप तत्काल निर्माण कार्य रोक दीजिए। मगर अतिक्रमणकारियों ने अधिकारी कर्मचारियों की एक भी बात नहीं सुनी और सरहंगता पूर्वक और निर्माण कार्य करते रहे।
सिंचाई विभाग भी करे तो क्या करें कैसे भी करके जांच कर स्थल पंचनामा तैयार किया। आपको बता दें कि स्थल पंचनामा के मुताबिक 12 फीट की नहर के बीचोबीच दोनों बैंक के अंदर 2 फीट 8 इंच की दीवार उठाई जा रही है। तथा 46 फीट लंबा एरिया निर्माण हो रहा है जिससे कि नहर की चौड़ाई संकीर्ण हो गई हैं। वही लोगों की माने तो अतिक्रमणकर्ता 2 फीट 8 इंच की दीवार खड़ा कर ऊपर से छत डालकर अपनी जमीन को बराबर कर जमीन की सीमाओं से दोनों तरफ बाउंड्री वाल निर्माण कर मकान के अंदर अंदर से नहर का पानी निकले ताकि इतनी जमीन को हड़पने के में लगा हुआ हैं। अतिक्रमण कर्ता द्वारा अवैध निर्माण कार्य जारी है। अब देखना हो गया कि जिला एवं स्थानीय प्रशासन सहित सिंचाई विभाग अपने शासकीय नहर में हो रहे अवैध अतिक्रमण से मुक्त करा पाएगा या पंचनामा तक ही सीमित रहेगा।