Riport By-अनिल शर्मा,पांडू
पलामू जिले के पांडू प्रखंड अंतर्गत तिसिबार पंचायत में गुरुवार के दिन प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का गृहप्रवेस कराया गया| मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल उरांव एवं आवास समन्वयक संतन कुमार गुप्ता ने पूरे हिंदू रीति रिवाज से पूजा अर्चना के पश्चात फीता काटकर गृह प्रवेश कराया. प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री उरांव ने कहा यह वित्तीय वर्ष 2021-22 में निर्मित पीएम आवास योजना का गृह प्रवेश कराया जा रहा है|
इसी तरह से प्रत्येक पंचायत में पीएम आवास योजना एवं अंबेडकर आवास योजना का गृह प्रवेश कराया जाएगा. आगे पांडू बीडीओ ने कहा जो लोग अभी तक आवास पूर्ण नहीं किए है वे तत्काल कार्य में तेजी लाकर पूर्ण करें| वैसे लोग जो अभी भी पैसा लेने के बावजूद भी कार्य को बंद रखे हैं या कार्य को करने में रुचि नहीं ले रहे है, ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा|
आवास समन्वयक संतन कुमार गुप्ता ने कहा पांडू प्रखंड कार्यालय से टीम बनाकर प्रत्येक पंचायत में आवास की जांच की जा रही है यदि जांचोंउपरांत कार्य बंद पाया गया तो ऐसे लाभुकों पर सरकारी गाइडलाइन के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी| कार्य में रूचि नहीं लेने वाले लाभुकों से 12.5% ब्याज के साथ वसूली करते हुए उन पर मुकदमा भी दर्ज कराई जाएगी| मौके पर पंचायत स्वयंसेवक दिनेश श्रीवास्तव, रेनू कुमारी, के साथ-साथ अन्य कई लोग उपस्थित रहे|