सीसी सड़क एवं पेवर ब्लॉक कार्य का हुआ भूमिपूजन

Riport By-शेख कासिम मंसूरी

चौरई। शनिवार को नगर के हृदय स्थल जैन मंदिर के समीप छोटी बाजार चौक में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी के मुख्य आतिथ्य में नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शरद जैन, नपा उपाध्यक्ष सिरपत नायक, सभापति सुरेंद्र सोनी, डा धर्मेंद्र जैन, महेंद्र वर्मा, नीलू निर्मलकर, अनुसुइया सोनी ने जैन समाज के वरिष्ठ अवनीत गंगवाल, सुभाष जैन, विनोद जैन, राजेश वात्सल, नीरज जैन, संजय जैन, अखिल गंगवाल, संदीप जैन सहित अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में लगभग 14 लाख रू की राशि से होने वाले जैन मंदिर से अमरवाड़ा रोड तक सीसी सड़क निर्माण एवं छोटी बाजार चौक में पेवर ब्लॉक लगाने के कार्य का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री दुबे ने कहा की आपने नगर की जिम्मेदारी भाजपा को सौंपी है नगर विकास एवं व्यवस्थाओं में सुधार के लिए हम सभी कृत संकल्पित है जैन समाज के लोगो ने नगर में करीब 125 वर्ष बाद जनवरी 2023 में पंच कल्याणक महोत्सव के आयोजन की जानकारी दी है इस विराट महोत्सव में हम सभी सहयोग के लिए सदैव तत्पर है आयोजन नगर के लिए गौरव की बात होगी।
इस अवसर पर भाजपा नेता शरद खंडेलवाल, संजय सुकांत, अमित सोनी, अजय चौरसिया, बृम्हा चौरसिया, तारण जैन, अमित जैन, सीएमओ अभय राज सिंह, पंकज साहू जी, सहित नपा कर्मचारी एवं अन्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!