सच्ची भक्ति भाव पर परमात्मा रीझ जाते है – विदिशा विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव

विदिशा : श्रीराम लीला मेला परिसर में प्रात काल में हुआ रुद्राभिषेक दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के दूसरे दिवस कथा का हुआ वाचन जिसमें मुख्य यजमान विदिशा विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव ने सपत्नीक व्यास पीठ का पूजन किया कथा के माध्यम से युग विभूति विदुषी ऋचा गोस्वामी ने परमात्मा के प्रति पूर्ण विष्वास एवं श्रद्धा रखने के बारे में बताया वह परमपिता प्रत्येक प्राणी के हृदय में विराजमान हैं जिस दिन हमारे मन के ज्ञान वैराग्य और भक्ति जागृत हो जायेगें उसी समय हमें परमात्मा का पूर्ण रूपेण आभास हो जायेगा भगवान बडे सरल है सच्ची भक्ति भाव पर परमात्मा रीझ जाते है एवं वह सच्चिदानंद हैं उनका स्वरूप सत्य हैं वह चित अर्धात प्रकाष स्वरूप हैं वही भगवान आनंद स्वरूप हैं इस जगत को बनाने वाले पालन करने वाले और संसार का संहार करने वाले हैं संसार के तीनों प्रकार या सभी प्रकार के दुःखों का नाष करते हैं भगवान को हम प्रणाम करते है बडे ही अध्यात्मिक दृष्टि से देवी ने ज्ञान वैराग्य एवं भक्ति की कथा श्रवण कराई साथ ही धुन्धकारी के चरित्र को श्रवण कराया
आज कथा स्थल पर परम सम्मानीय महामण्डेलष्वर आचार्य आत्मादास जी महाराज पाठक ने उपस्थित होकर धर्म का प्रचार-प्रसार के लिए प्रेरणा दी कथा के पश्चात भक्तों ने भंडारा प्रसादी ग्रहण की आज के भंडारा वहीं शुक्रवार शाम को कथा स्थल पर ही भारत की सुप्रसिद्ध वृंदावन से पधारे स्वामी त्रिलोकचंद के मंडल द्वारा रासलीला मंचन कर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं
धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजक विदिशा विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव ने समस्त धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ लेने की अपील की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!