Riport By-सूरज श्रीवास्तव
दिनाक 19.11.2022 को थाना कोतवाली नगर पुलिस को वादी श्रवण कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 रामगोबिंद गुप्ता निवासी रानीबाजार गोंडा ने चोरी होने की सूचना दी थी। प्रकरण को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व एस0ओ0जी0 टीम को दिशा निर्देश दिए थे।
उक्त दिशा निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व एस0ओ0जी0 की सयुक्त टीम की तत्परता से सुरागरसी पतारसी के दौरान मुखवीर खास की सूचना पर चोरी की घटना में संलिप्त 02 आरोपी अभियुक्तों 01. अभय कुमार गुप्ता उर्फ प्रिंस उर्फ जीत गुप्ता 02.अखिलेश तिवारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 06 अदद हार,02 अदद कंगन,06 अदद चूड़ी,11 अदद चेन,18 अदद झुमकी झाला,02 अदद हाथ फूल,09 अदद अंगूठी,06 अदद लाकेट,06 अदद टप्स,01-01 अदद नाक का कील, मंगल सूत्र, नाक का नथ, कान की बाली, मांग टीका,बचकाना पायल(सभी पीली धातु अनुमानित कीमत 47 लाख) बरामद किया गया।उक्त अभियुक्तगण द्वारा वादी श्रवण कुमार गुप्ता के घर में चोरी की गयी थी।जिसके सम्बंध में थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01.अभय कुमार गुप्ता उर्फ प्रिंस उर्फ जीत गुप्ता निवासी रानीबाजार थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।
02.अखिलेश तिवारी पुत्र कृष्णमुरारी तिवारी निवासी मोहल्ला सुभाषनगर थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।
अनावरण अभियोग
01.मु0अ0स0,835/2022,धारा 457,380,411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।
बरामदगी
01.06 अदद हार (पीली धातु)
02.02 अदद कंगन(पीली धातु)
03.06 अदद चूड़ी (पीली धातु)
04.11 अदद चेन(पीली धातु)
05.18 अदद झुमकी झाला (पीली धातु)
06.02 अदद हाथ फूल (पीली धातु)
07.09 अदद अंगूठी (पीली धातु)
08.06 अदद लाकेट(पीली धातु)
09.06 अदद टप्स(पीली धातु)
10.01 अदद नाक का कील (पीली धातु)
11.01 अदद मंगल सूत्र (पीली धातु)
12.01 अदद नाक का नथ (पीली धातु)
13.01 अदद कान की बाली (पीली धातु)
14.01 अदद मांग टीका(पीली धातु)
15.01 अदद बचकाना पायल(पीली धातु)
16.01 अदद तांबे की हसुली उस पर से उतरे हुए पीली धातु के टुकड़े।
गिरफ्तारकर्ता टीम
01.प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।
02.प्रभारी एस0ओ0जी0 संतोष कुमार सिंह मय टीम जनपद गोण्डा।
03.चौकी प्रभारी बड़गांव उ0नि0 प्रतीक पाण्डेय मय टीम थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।