Riport By-सुरेन्द्र श्रीवास्तव
प्रभारी निरीक्षक हर्रैया श्री शैलेश कुमार सिंह मय फोर्स व SOG प्रभारी उ0नि0 श्री रोहित उपाध्याय मय टीम व सर्विलांस टीम उ0नि0 श्री शशिकान्त मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के लोहिया पुल मछली मण्डी तिराहा के पास हुई लूट से संबंधित चार अभियुक्तों को कैलवरी स्कूल के उत्तर तरफ बाउंड्री वाल के पास से लूट के 80,000 रुपये नगद, 05 अदद मोबाइल सेट, 03 अदद आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1.करामात गाजी पुत्र सुलेमान गाजी निवासी-दख्खिन दारी, 26 रेल गेट, थाना लेकटाउन, जिला उत्तर 24 परगना कोलकाता, पश्चिम बंगाल।
2. पन्नू शेख पुत्र चुन्नू शेख पता- दख्खिन दारी, 26 रेल गेट, थाना लेकटाउन, जिला उत्तर 24 परगना कोलकाता, पश्चिम बंगाल।
3. अब्दुल मोहम्मद जाकिर पुत्र अब्दुल करम अली पता खैरा ग्राम थाना बरपटारोड़ जिला गोहाटी असम।
4. राना मुल्ला पुत्र अकबल्ली मुल्ला निवासी दख्खिन दारी, 26 रेल गेट, थाना लेकटाउन जिला उत्तर 24 परगना कोलकाता, पश्चिम बंगाल।
पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0सं0 399/2022 धारा 392,411,420 IPC थाना हर्रैया जनपद बस्ती।
बरामदगी का विवरणः-
80,000 रुपये नगद, 05 अदद मोबाइल सेट,03 अदद आधार कार्ड ।
संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 01.11.2022 को मो0 यासीन के दुकान पर जाकर विदेशी मुद्रा रियाल दिखाकर रूपया डबल करने का लालच देकर उसका मोबाइल नं0- ले लिये थे फिर उसको फोन करके सेम्पल दिखाने के लिये हर्रैया बुलाये थे । दिनांक 03.11.2022 को वह हर्रैया अस्पताल तिराहे के पास हाईवे के किनारे आकर सेम्पल देख गये थे और मो0 यासीन से कहे कि जितना पैसा व्यवस्था कर ले आओगे उसका दोगुना करके देंगे । दिनांक 11.11.22 को मो0 यासीन अपने साथ कुछ लोगो को लेकर शाम के समय कस्बा हर्रैया स्थित अस्पताल तिराहे के निकट हाईवे किनारे स्थित लोहिया पुल के पास आया । अभियुक्तगण द्वारा उसे कागज का कटा हुआ बंडल बनाकर प्लास्टिक में पैक करा कर दे दिया गया । मो0 यासीन वही उसी समय बंडल को खोलकर तस्दीक करने की बात करने लगा तो अभियुक्तगण द्वारा उससे कहा गया कि घर जाकर बण्डल खोलना पर मो0 यासीन नही मान रहा था तब अभियुक्तगण ने उसे असलहा दिखाकर धमकाते हुए मौके से एक लाख पचास हजार रुपये छीनकर फरार हो गये थे, जिसके संबंध में मो0 यासीन की लिखित सूचना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसके खुलासे के लिये पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा प्रभारी निरीक्षक हर्रैया शैलेश कुमार सिंह एवं SOG प्रभारी बस्ती श्री रोहित उपाध्याय व सर्विलांस प्रभारी श्री शशिकांत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था । दिनांक 19.11.2022 को समय करीब 05.00 बजे कैलवरी स्कूल के उत्तर तरफ बाउंड्री वाल के पास से गिरफ्तार किया गया लुट की धनराशि में से 80,000/- नगद तथा घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोबाइल लावा कंपनी की एवं 04 अदद मोबाइल जमा तलाशी का बरामद हुआ, जिन्हे कब्जा पुलिस में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. SHO श्री शैलेश कुमार सिंह , प्रभारी निरीक्षक थाना हर्रैया जनपद बस्ती ।
2. SI श्री रोहित उपाध्याय, प्रभारी SOG टीम बस्ती ।
3. उ0नि0 श्री शशिकांत, प्रभारी सर्विलांस बस्ती ।
4. SSIश्री सुरपति त्रिपाठी, थाना हर्रैया जनपद बस्ती।
5. हे0का0 अनन्त यादव, का0 करमचन्द, का0 अभिषेक सिंह, का0 साजिद जमाल, का0 गजेन्द्र प्रताप सिंह SOG टीम बस्ती।
5. का0 सत्येन्द्र कुमार, सर्विलांस टीम बस्ती ।
6. हे0का0 रामेश्वर पाण्डेय, का0 विश्वजीत विश्वकर्मा, का0 पवन यादव, थाना हर्रैया जनपद बस्ती।