नौतनवा: महाराजगंज जनपद नौतनवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पिपरहवा टोला अहिरौली के आकाश पुत्र राजू जिसकी उम्र लगभग 3 वर्ष है अपने घर के बाहर खेल रहा था तभी अनियंत्रित ऑटो की चपेट में आने से काफी गंभीर रूप से घायल हो गया सर में काफी चोट लगने से आनन-फानन में अड्डा बाजार के निजी चिकित्सक को दिखाया गया जहां चिकित्सकों ने बच्चे की हालत को गंभीर बताया परिजन बच्चे को जिला अस्पताल ले जाकर एडमिट करवाएं|
ग्रामवासियों का कहना है कि ऑटो चालक ऑटो सड़क किनारे खड़ा कर किसी ग्राहक को पैसे वापस कर रहा था ऑटो चालक आटो में आलू प्याज का व्यवसाय करता है तभी पीछे से आए ट्रेक्टर राइस मिल के ड्राइवर ने जल्दी निकलने के लिए ट्रैक्टर से उतर कर खुद ही ऑटो को साइड करने के लिए ऑटो को स्टार्ट किया ट्रेक्टर ड्राइवर जिसका उपनाम पतरुवा बताया जाता है ऑटो को संभाल नहीं पाया और ऑटो अनियंत्रित होकर बच्चे से जा टकराया
कुंदन सिंह का कहना है कि इसमें ऑटो चालक की कोई गलती नहीं है फिर भी ट्रैक्टर ड्राइवर के लोगों ने ऑटो चालक को मारा पीटा और उससे 14 सो रुपए भी वसूली किया जो कि यह उचित नहीं है।