कोल्हुई क्षेत्र के एस एस बी कैम्प जोगियाबारी के 66 वी वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट सुबीर घोष द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक किया।वीके पब्लिक स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुए घोष ने कहा कि हमे अपने और अपने देश के प्रति हमेशा सचेत रहना चाहिए। इस इस अवसर पर विद्यालय के संचालक जावेद अहमद खान प्रधानाचार्य मनोज कुमार भार्गव उप प्रधानाचार्य आमिना खान मजीबुद्दीन खान नसरीन खान हबीबा रहमान हवा रहमान प्रतिमा वर्मा मोहम्मद आसिफ प्रमोद रामअवतार विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।