दिव्यांग युवक की संदिग्धवस्था में मौत होने पर बबाल

Riport By-सूरज कुमार

ग्राम ऊमरसेन्डा में दिव्यांग युवक की संदिग्धवस्था में मौत होने पर बबाल हो गया,परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया वही आक्रोशित ग्रामीणों ने भरथना-ऊसराहार मुख्य मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया,सूचना पर सीओ विजय सिंह,कोतवाल मंसूर अहमद आदि ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचकर परिजनों को समझा बुझाकर आधा घंटे के बाद मुख्य मार्ग पर यातायात सुचारू कराया गया।

रविवार की सुबह 6 बजे गांव निवासी दिव्यांग अरविंद उर्फ प्रमोद सक्सेना 30 पुत्र बटेश्वर दयाल की संदिग्धवस्था में मौत होने पर परिजनों द्वारा पड़ोसी गांव के नगला भारा निवासी एक व्यक्ति पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया गया। पिता के अनुसार शनिवार की रात करीब 3 बजे पुत्र अरविंद पड़ोसी गांव नगला भारा निवासी एक व्यक्ति के बुलाने पर गया था,जहां से थोड़ी देर बाद पुत्र के संदिग्ध वस्था में पड़े होने की सूचना पर दूसरा पुत्र देवेंद्र आदि मौके पर पहुचे तो पुत्र अरविंद मृत अवस्था में मिला।जहां से पुत्र का शव गांव लाया गया। पिता आदि परिजनों के मुताबिक पुत्र भैस की खरीद फरोख्त का कारोबार करता था,नगला भारा निवासी व्यक्ति उसका पार्टनर है,पिछले कई दिनों से दोनों के बीच रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था,आशंका है कि पुत्र को बुलाकर जहर खिलाकर हत्या कर दी।

घटना से उत्तेजित परिजन व ग्रामीणों ने सुबह करीब सवा नौ बजे गांव के सामने स्थित भरथना-ऊसराहार मुख्य मार्ग पर शव रखकर व पेड़ की टहनी- झाड़ी आदि डालकर जाम लगा दिया, जाम के सूचना पर कोतवाल मंसूर अहमद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच गए और उत्तेजित लोगो को समझा बुझाकर शांत कर लगभग 30 मिनट से लगे जाम को खुलवा कर अवागमन सुचारू कराया, थोड़ी ही देर बाद मौके पर सीओ विजय सिंह व थाना ऊसराहार के एसओ गंगादास गौतम पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुच गए। बाद में मृतक का पंचनामा भरकर शव को जिला पोस्टमार्टम ग्रह भेजा गया।

कोतवाल मंसूर अहमद ने बताया कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!