ABVP का सम्मान समारोह और पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम

Riport By-अनिल कुमार

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, आगरा जिला की खेरागढ़-इकाई द्वारा “बाल दिवस” के उपलक्ष्य में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे सामान्य ज्ञान, मेहंदी, वालीबॉल, लेमन रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन “बाल दिवस” पर किया था जिसका सम्मान समारोह और पुरुस्कार वितरण आज “राघव मैरिज होम उंटगिरि रोड, खेरागढ़ में संपन्न हुआ।
जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं, उपविजेताओं एवं प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों का वितरण मुख्य अतिथियों के हाथों से किया गया|
इसी के साथ कार्यक्रम में खेरागढ़ और आस पास के विद्यालयों की छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया,

कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इसी के साथ कार्यक्रम में मुख्य रूप से खेरागढ़ ब्लॉक प्रमुख अनिल सिकरवार अभाविप के पूर्व जिला संयोजक एवं प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राहुल जोशी खेरागढ़ राहुल गोयल, आरती गोस्वामी , मनीष तोमर,अमन बंसल अभाविप नगर खेरागढ़ अध्यक्ष योगेंद्र सिकरवार शिवम गोयल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राहुल जोशी ने विद्यार्थी परिषद के संगठन का महत्व एवं विद्यार्थी जीवन का परिचय समस्त विद्यार्थियों के समजाया वही राहुल गोयल ने विद्यार्थियों के सफल जीवन के और समय की उपयोगिता एवं भूमिका के बारे में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया, वही विशिष्ट अतिथि के रूप में आये हुए ब्लॉक प्रमुख ने समस्त कार्यकर्ताओं को सफल कार्यक्रम की बधाई देते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया वही समाज के कुछ प्रमुख व्यक्ति भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन धीरज सिकरवार ने किया संपूर्ण कार्यक्रम की देखरेख अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता तनु वर्मा, सुहानी, रोनक, चिराग, नितिन, अटल, उत्कर्ष, अजय, पुष्पेंद्र जी विशाल, शिवम, रोहित जी के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!